27 महादलित परिवार को क्रय नीति के तहत प्रत्येक परिवार को पांच पांच डिसमिल जमीन कराया गया मुहैया

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार :अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार के निर्देश पर बुधवार को फलका प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा ग्राम स्थित 27 महादलित परिवार को क्रय नीति के तहत प्रत्येक परिवार को पांच पांच डिसमिल जमीन राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन के नेतृत्व में मुहैया कराया गया। मौके पर महादलित परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल देखा गया। राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन ने बताया कि वर्ष 2016 में महादलित परिवारों के बीच पांच पांच डिसमिल जमीन देने हेतु क्रय नीति के तहत क्रय किया गया था


मगर कुछ कारणवश महादलित परिवार को मापी करा कर मुहैया नहीं कराया गया था। जिसको लेकर पिछले दिनों अंचलाधिकारी फलका को महादलित परिवारों के द्वारा लिखित आवेदन देकर उक्त भूमि पर कब्जा दिलाने को लेकर गुहार लगाया था। जिसमें अंचलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बुधवार को उक्त भूमि का मापी करा कर सभी 27 परिवारों के बीच दखल दिला दिया गया

अंचला अधिकारी ने बताया कि सावित्री देवी, मिलन देवी, टीपू देवी, फुदो देवी, राजकुमारी देवी, छामो देवी, प्रेमलता देवी आदि महादलित परिवारों को पांच पांच डिसमिल भूमि उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर पूर्व उप प्रमुख मोहम्मद अम्मान, जदयू नेता मोहम्मद इरशाद, दानियाल अख्तर, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, उपसरपंच सुमन कुमार, राकेश रजक आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post