12 वर्ष से 14 वर्ष उम्र के 472 छात्र-छात्राओं को लगाया गया कोविड-19 का टीका

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार: फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आधा दर्जन विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन कर 12 वर्ष से 14 वर्ष उम्र के 472 छात्र-छात्राओं को कोविड-19 का लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया, राजकीय बुनियादी विद्यालय भंगहा


उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरयामा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, उत्कर्मित मध्य विद्यालय भरसिया में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कोविड-19 टीका 12 से 14 वर्ष उम्र के छात्र छात्राओं को टीका लगाने हेतु 500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था मगर लक्ष्य के विरुद्ध 472 छात्र छात्राओं को टीका लगाया गया

कोविड-टीका के उपरांत छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरदीप कुमार, सोहेल अहमद, राहुल आनंद एवं सहायक शिक्षक समेत एएनएम आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post