पूर्णिया एयरपोर्ट बनने का रास्ता हुआ साफ


 


पूर्णिया/ सरोज कुमार

 हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित भूमि अधिग्रहण का मामला अब पूर्णिया जिलाधिकारी के पास आ गया है। इसको लेकर पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि पूर्णिया में हवाई अड्डा बनने का रास्ता कुछ हद तक साफ हो गया है, फिलहाल अभी 52 एकड़ जमीन अधिकृत किया गया है। जबकि अभी 34 एकड़ जमीन का मामला साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि 54 रैयतों ने अपने-अपने मांगों को लेकर  अलग-अलग केस फाइल किए थे, वही दो केस को लेकर फरवरी 2020 में निष्पादन माननीय हाई कोर्ट के द्वारा किया गया, जिसको लेकर हाई कोर्ट के द्वारा कलेक्टर को निर्देश दिया गया कि वह इस पर सुनवाई कर स्पष्ट अनुशंसा राज्य सरकार को दें। वही 9 मार्च को माननीय हाई कोर्ट के द्वारा इन केस का डिस्पोजल किया गया। 


उन्होंने बताया कि इन 7 केस में पुनः जांच कर 47 दिनों के अंदर डिस्पोजल कर अपना अनुशंसा विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post