पूर्णिया से सरोज कुमार की रिपोर्ट
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन केपूर्णिया इकाई के चुनाव को लेकर पूर्णिया पुलिस लाइन में गुरुवार को 7 पद एवं 15 डेलीगेट ने अपना नामांकन किया। इसको लेकर पुलिस लाइन में गुरुवार को काफी गहमा गहमी रही।चुनाव की जानकारी देते बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रविकांत यादव ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक, केन्दीय सदस्य और 15 डेलीगेट के लिए चुनाव हो रहा है
उन्होंने बताया कि 2 टीम में अध्यक्ष पद के लिए पहली टीम के राहुल राय ने जबकि दूसरी टीम के पंकज कुमार ने नामांकन किया। सचिव सह मंत्री पद के लिए पहली टीम के मास्टर राजू एवं दूसरी टीम के सुदय पासवान एवं उपाध्यक्ष पद के लिए पहली टीम के चितेश्वर मिश्रा एवं दूसरी टीम के दिग्विजय कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रथम टीम के सरोज कुमार एवं दूसरी टीम के शंकर कुमार ने नामांकन किया। संयुक्त मंत्री पद के लिए एक टीम के प्रकाश कुमार एवं दूसरी टीम के कौशल कुमार ने
नामांकन किया। केंद्रीय सदस्य के लिए मु. सोहेल खान पहली टीम से एवं चंदन राम दूसरी टीम से, अंकेक्षक पद के लिए पहली टीम से राजीव कुमार एवं दूसरी टीम से मुकेश कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उन्होंने बताया कि 13 मार्च को इसके लिए मतदान होगा और 14 मार्च को सुबह रिजल्ट आएगा।