पूर्णियां से सोनू कुमार की रिपोर्ट
पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी स्थित काली घाट में श्याम दास के कबाड़ी दुकान और घर से गुरुवार को मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापामारी अभियान चलाया छापामारी अभियान में चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ श्याम दास के घर और कबाड़ी दुकान और घर के पीछे जंगल से छापामारी में भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ। सभी सामान को मुफस्सिल पुलिस अपने कब्जे में थाना लेकर आया। वहीं अन्य जगह छापामारी अभियान जारी है छापामारी में रेलवे थानाध्यक्ष आर के सिह समेत रेलवे पुलिस बल भी थे। बुधवार की रात्रि बेलौरी से ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़ कर मुफस्सिल पुलिस के हवाले किया था
दोनों चोर गोढ़ी टोला बैलोरी निवासी शक्ति कुमार और उदय कुमार से मुफस्सिल पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होंंने बताया की चोरी का सामान कालीघाट निवासी श्याम दास के पास बेचे है, उसी के निशानदेही पर मुफस्सिल पुुुलिस ने पुलिस बल के साथ छापामारी किया। छापामारी में भारी मात्रा मैंं चोरी का सामान बरामद हुआ। बरामद सामान में मोटर, बिजली का तार, टेलीफोन का क्वायल, पीतल का कॉपर, ग्रील, बिजली का तार चापाकल सहित अन्य उपकरण बरामद हुआ
वहींं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह नेे बताया कि ग्रामीणों द्वारा दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवालेे किया गया था, पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि कालीघाट निवासी श्यााम दास केे कबाड़ी वाले दुकान में हम लोग सामान बेचे हैं। छापामारी के दौरान भी चोरी का सामान बरामद हुआ है। वही दुकानदार श्याम दास मौका देख कर फरार हो गए । उनकेेे कई ठिकानों पर छापामारी किया जा रहा है।