पूर्णिया/ धुर्व कुमार
पूर्णिया: एमएलसी चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को प्रत्याशियों ने एन आर कटवाई। दूसरे दिन एमएलसी प्रत्याशी विकासशील इंसान पार्टी के श्यामानंद सिंह निषाद ने एन आर कटवाया। इस दौरान समाहरणालय परिसर के दोनों गेट पर पुलिस की करी पहरेदारी दी गई है।
गुरुवार को विकाश शील इंसान पार्टी के प्रत्याशी श्यामानंद सिंह निषाद ने अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय परिसर में आकर एन आर कटवाया इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे पर काम करना और जीत के बाद मेरी पहली यही 3 बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की समस्या के अलावा आम लोगों की हर समस्या का समाधान करना ही मेरी मुख्य मकसद होगी।उन्होंने बताया कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया है।इस मौके पर विकासशील इंसान पार्टी पूर्णिया के जिला अध्यक्ष विजय महलदार,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक देव,जिला कोषाध्यक्ष शिव शंकर साहनी, रानी देवी जिला महिला अध्यक्ष, शिवनंदन कुमार आईटी सेल अध्यक्ष,अजय साह,अवध सहनी और डॉक्टर रवि विजय कुमार आदि साथ थे।इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि 2 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी
अधिसूचना के साथ ही संपूर्ण जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।नामांकन की सामान्य कोटि के अभ्यर्थी के लिए ₹10000 और आरक्षित कोटे के लिए ₹5000 निर्धारित है। पूर्णिया अररिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 30 मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव है।इसमें से पूर्णिया जिले मैं सभी प्रखंड कार्यालय में कुल 14 मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव लिया गया है।नामांकन प्रपत्र 2 अंक के साथ प्रपत्र 26 शपथ पत्र सभी कॉलम अभ्यार्थी को भरा हुआ समर्पित करना होगा।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को नामांकन के लिए 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।