फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
बुधवार को फलका के सालेहपुर- महेशपुर में नहरी मस्जिद के सामने वाले मैदान में आयोजित जलसा का आयोजन किया गया ।जलसा में नहरी मदरसा के सामने बच्चों ने तकरीर व दहेज पर भाषण तथा एकांकी आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आयोजन में मदरसा के दर्जनों बच्चों ने तकरीर, भाषण व एकांकी प्रस्तुत कर यह जता दिया कि गांव के बच्चों में प्रतिभा व काबिलियत कूट-कूट कर भरी हुई है
बस जरूरत है इस बात की है उसके अंदर तालीम के साथ-साथ समाज सुधार से संबंधित बातों के लिए उसे जागरूकता व प्रेरित किया जाए। जलसा के प्रारंभिक में बच्चों ने तकरीर एकांकी व विभिन्न प्रस्तुति पेश कर खूब तालियां बटोरी और मौजूद लोगों से कईयों ने बच्चों के हौसला अफजाई के लिए इनाम भी दिए
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों रोजी परवीन, नाहिद, नेहा परवीन, फातिमा, जीनत, रेशम ,सबा अंजुम, मोहम्मद अजमल ,मोहम्मद चांद, बाबू हैदर ,मोहम्मद मोतालिब आदि को मदरसा के प्रबंध की ओर से किताबें भेंट कर हौसला अफजाई की।