होली में डीजे बजाने पर होगा जब्त और कानूनी कार्यवाई

 


पूर्णिया/ विष्णुकांत

धमदाहा: शुक्रवार को धमदाहा अनुमंडल कार्यालय एवं धमदाहा थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई.  


अनुमंडल कार्यालय में जहां बैठक की अध्यक्षता धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार एवं एडिशनल एसडीओ डॉ संजीव कुमार सज्जन ने संयुक्त रुप से किया, तो वहीं धमदाहा थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने किया. दोनों जगहों पर उपस्थित आंगतुक एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीएम राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष रंजन सिंह ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण एवम शौहर्दपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाने की अपील किया साथ ही उन्होंने डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने की बात बताते हुए कहा कि डीजे बजाने वालों की खैर नही। अगर डीजे बजाया गया तो डीजे को न सिर्फ जब्त किया जाएगा बल्कि उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाई भी होगी ।


वहीं थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि होली भाईचारे और आपसी सौहार्द का पर्व है। आपस का प्यार और भाईचारा पर कोई आंच न आए इस बात को ध्यान में रखते हुए होली मनाएं। उन्होंने कहा कि लोगों के इच्छा के विरुद्ध उसे रंग अबीर नहीं लगाएं, साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों से शांति पूर्वक होलिका दहन  करने की बात कही  थानाध्यक्ष श्री सिंंह ने कहा कि होली पर्व के दिन हर जगहों पर पुलिस गश्ती करेगी। इस दौरान होली के नाम पर हुरदंग मचाने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।


 इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता अनुपम कुमार,अवर निर्वाची पदाधिकारी, चारो प्रखंड के बीडीओ, सीओ के अलावे भाजपा नेता सुनील सिंह, कुमार राघवेंद्र उर्फ बोनी सिंह, अरुण चौधरी, कैलाश मेहता,  प्रदीप मेहता, जदयू नेता मो सजाउल, जितेंद्र मुखिया, अमर मंडल, उप प्रमुख चंद्रकांत मुखिया, अशोक यादव, मो तजमुल, मो गुलफाम विजय साह,अरुण चौधरी ,सरपंच पंकज यादव,मुखिया अशोक कुमार यादव, समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.।

Post a Comment

Previous Post Next Post