अमौर से सनोज की रिपोर्ट
अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने के दौरान ग्रामीणों द्वारा थाना को सूचना दिए जाने के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि आमगाछी गांव के फकीर उर्फ कृत्यानंद पिता महावीर द्वारा शराब पीकर काफी उपद्रव एवं काफी उत्पात मचा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अमौर थाना को दिया गया। थाना को सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए उत्पात मचा रहे फकीर उर्फ कृत्यानंद को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
जिसे बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध 2016 के तहत अमौर थाना कांड संख्या 66 / 22 द्वारा धारा 290 भादवी एवं 37 (सी) के प्राथमिक अभियुक्त फकीर उर्फ कृत्यानंद को जेल भेजा गया। गिरफ्तार के दौरान सह अनि समसुद्दीन अंसारी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।