विधुत बिल जमा जमा करने की अपील नहीं तो कटेगा लाइन

 


पूर्णिया।जितेन्द्र कुमार


श्रीनगर: प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पंचायत झुन्नीकला,गढ़िया बलुआ,हसैली खुट्टी, खुट्टी धुनैली,जगेली,चनका खोखा उत्तर,खोखा दक्षिण एवं सिघिया पंचायत के सभी विद्युत उपभोक्ता से जेईई रोहन कुमार ने अनुरोध किया है कि व अपना-अपना विद्युत बकाया बिल जल्द जमा कर दें।


क्योंकि वित्तीय वर्ष समाप्ति का यह अंतिम माह चल रहा है, राजस्व में बढ़ोतरी लाने के लिए श्रीनगर प्रखंड में 74 लाख रुपया जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


बताये चले कि श्रीनगर प्रखंड में कुल विधुत बकाया राशि लगभग 4 करोड़ है।वही जेईई रोहन कुमार ने बताया कि अगर विधुत बकाया राशि नहीं जमा किया गया तो,बकायेदार उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया जाऐगा।


साथ ही साथ उपभोक्ताओं से अपील है कि व अपने आसपास के बकायेदार उपभोक्ताओं से भी आग्रह करे कि जल्द से जल्द बकाया विधुत बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें।एवं विद्युत विभाग के दल को सहयोग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post