पटना से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पटना: बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की सीट पर चुनाव के लिए शुक्रवार कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। काँग्रेस ने जहाँ 6 उम्मीदवार के नाम की घोषणा की, वही बीजेपी ने 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की
एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी में दरभंगा से सुनील चौधरी, समस्तीपुर से तरुण कुमार पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार, गोपालगंज से राजीव कुमार सीवान से मनोज कुमार सिंह, सारण से धर्मेंद्र कुमार सिंह, कैमूर से संतोष सिंह, औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह खगड़िया से रजनीश कुमार, मधेपुरा से नूतन सिंह किशनगंज से डॉ दिलीप जायसवाल, कटिहार से अशोक अग्रवाल आदि नाम शामिल है
वहीं काँग्रेस ने गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से ओमप्रकाश गर्ग, रोहतास-सह-कैमूर से विनोद पांडे, दरभंगा से मोहम्मद इम्तियाज, पूर्णिया-सह-अररिया-सह-किशनगंज से तौसीफ आलम, नवादा से निवेदिता सिंह और समस्तीपुर से अविनाश कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले काँग्रेस बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 5 मार्च को 8 उम्मीदवार घोषित कर चुके है
आपको बता दे कि काँग्रेस पार्टी ने जिन 14 उम्मीदवारों की घोषणा की हैं, उनमें 7 अगड़ी जाति के है।मालूम हो कि राज्य में स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की रिक्त सभी 24 सीट के लिए 4 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे । मतगणना 7 अप्रैल को होगी। बिहार की 75 सदस्यीय विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की 24 सीट हैं, जो जुलाई 2021 से खाली हैं।