अनुमंडलीय अस्पताल का नीति आयोग की स्टेट टीम ने लिया जायजा

पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट

बनमनखी:-अस्पताल में संचालित विभिन्न विभागों की गुणवत्ता प्रमाणीकरण का कार्य किया जाना है. इसको लेकर शुक्रवार को स्टेट से नीति आयोग की टीम ने बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस टीम में नीति आयोग के हेल्थ डिपार्टमेंट से डाॅक्टर रेड्डी, यूनीसेफ से डाॅक्टर सिरशेखर आनंद आदि शामिल थे. इस संबंध में जानकारी देते हैं हेल्थ मैनेजर अभिषेज आनंद ने बताया कि एनपीएस के तहत पूरे बिहार में हास्पीटल को सलेक्ट किया गया है


जिसमें पूर्णियां जिला के बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल भी शामिल हैं. इसमें गुणवत्ता से संबंधित सभी विभागों का सर्टिफिकेशन किया जाना है. इसी को लेकर ये टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का घूमघुम कर निरीक्षण किया एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी हासिल किया

अस्पताल में कार्यरत दस विभागों का क्वालिफीकेश किया जाएगा. प्रामिणीकरण के बाद स्टेट विजीट एवं नेशनल विजीट किया जाएगा.इस अवसर पर उनके टीम के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रिंस कुमार सुमन, बीएचएम अभिनाश कुमार के सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post