फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: फलका प्रखंड क्षेत्र के भंगहा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति के प्रखंड अध्यक्ष उमानाथ पटेल ने की। जबकि बैठक में विभिन्न पंचायतों के किसान शामिल थे। बैठक में सर्वप्रथम किसानों की समस्याओं को लेकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। बैठक में किसानों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जमीन का सर्वे चल रहा है उसमें अमीन की धांधली हो रही है। गलत ढंग से बिचोलिया रखकर भूस्वामी से रूपया वसूला जा रहा है। जिस पंचायत में सर्वे चल रहा है आमीन उस पंचायत भवन में नहीं रह कर निजी आवासा लेकर काम करते हैं
जो सरकार के निर्देश के अनुकूल नहीं है। वहीं बैठक में उमानाथ पटेल ने कहा कि अंचल कार्यालय द्वारा भी दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। अंचल कार्यालय द्वारा मोटी रकम लेकर किसानों का दाखिल खारिज किया जाता है। उन्होंने कहा की छोटा-मोटा कार्य पर भी अंचल में बगैर पैसा लिए काम नहीं होता है। बैठक में अंचल कार्यालय के खिलाफ में प्रखंड के किसान अपनी आवाज बुलंद की। और किसानों ने कहा कि सर्वे अमीन की शिकायत जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक पंचायत के किसान जिस मौजा में सर्वे का काम चले उस पंचायत का किसान संगठित होकर उक्त मौजा के सही जमीन का सर्वे करने के लिए बाध्य करेंगे। और जिस मौजा का सर्वे अमीन है उसी मौजा के पंचायत भवन में रहकर जमीन सर्वे का काम करेंगे
बैठक में पूर्व मुखिया सह सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति के प्रखंड अध्यक्ष उमानाथ पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि फलका अंचलाधिकारी के मनमानी, लूट एवं अंचल कार्यालय में धांधली के साथ साथ यूरिया के कलाबाजरी के विरुद्ध प्रखंड व अंचल कार्यालय का घेराव का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में यह भी प्रस्ताव लिया गया कि जब तक जिला पदाधिकारी नहीं आएंगे तब तक प्रदर्शन किसानों का जारी रहेगा। इस सभा में आम किसानों के अलावा कामरेड योगेश्वर शर्मा, रामानंद मंडल, करमचंद मंडल, अरुण पटेल, अगमलाल मंडल, जयप्रकाश गुप्ता, महेंद्र, तूफान, प्रवीण कुमार पटेल, अखिलेश रजक, जगदीश मंडल, योगेंद्र साह आदि ने भी सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति की बैठक में किसानों की समस्या से अवगत कराया और कहा कि किसानों के ऊपर हो रहे अन्याय को हम सभी किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे।