Top News

बाप ने हिस्से की जमीन बेटी को दी तो बेटे ने बाप को मौत के घाट उतारा




पूर्णिया/विष्णुकांत चौधरी

धमदाहा थाना क्षेत्र का कवैया गांव में गुरुवार की दोपहर को गोलियों की तर-तराहट से गूंज उठा. जहां एक वृद्ध की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कबैया गांव के निवासी अरविंद मंडल थे. वे अपनी बाइक से घर से भवानीपुर जाने के लिए निकले इसी दौरान कबैया गांव से कुछ ही दूरी पर एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें रोककर ताबड़तोड़ 06 गोलियां मार दी.


जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो चुका था. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेजा. घटना को लेकर मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि मेरे पति अरविंद मण्डल की हत्या मेरे बेटे रंजीत मण्डल के द्वारा किया गया है

. मृतक की पत्नी ने बताया मेरे पति के पास कुल 12 एकड़ जमीन है. उसमें से 04 कट्ठा जमीन हमलोगों ने अपनी बेटी को दिया. इसी बात को लेकर रंजीत मण्डल अक्सर अपने पिता से लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट करते रहता था. 08 दिन पूर्व भी रंजीत ने अपने पिता पर गांव में ही गोली चला दिया था. जिसमें वो बाल बाल बच गए थे. जिसके बाद हमलोगों ने धमदाहा पुलिस को इसकी सूचना भी दी थी.

आज सुबह घटना से पूर्व मेरे बेटी को फोन कर यह कहा था कि पिताजी ने तुमको जमीन दिया है, अब उसको बचा लो आज उसको गोली मारेंगे. इसके बाद बेटी ने फोन पर ही भाई को हाथ जोड़ते हुए कहा था कि पिताजी को कुछ मत कहिए भैया हम जमीन आपको आज ही लौटा देंगे. लेकिन इसके बावजूद उसने हत्या कर दी. इधर मृतक कि पत्नी के फर्द बयान पर मृतक के बेटे समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post