फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
फलका प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव सालेहपुर, महेशपुर, पीरमोकाम, मोरसंडा,लोहजर, मघेली, फुलडोभी आदि गांवों में गुनाहों की माफी व बरकतों की बारिश वाली पाक रात शब-ए- बरात की तैयारी पुरी कर ली गई है। शब-ए- बरात पर्व 18 मार्च व उर्दू तारीख 14 शाबान शुक्रवार की रात को मनाई जाएगी
इस बा बरकत वाली रात में लोग संध्या से ही विभिन्न मस्जिदों व घरों में रतजगा कर नमाज व इबादत करेंगे। त्योहार को लेकर मां -बहनों ने अपने - अपने घर द्वार व गली की साफ सफाई की तैयारी पूरी कर ली है। ऑल माये इकराम बताते हैं कि शब- ए- बरात को साल भर का लेखा-जोखा के साथ-साथ आने वाला साल के लिए मुकद्दर की इबारत लिखने वाला रात भी कहा जाता है
हाफिज आशिक ए इलाही ने शब-ए- बरात की फजीलत पर रोशनी डालते हुए कहा कि इस बा बरकत रात को लोग खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। और आने वाला साल खुशियों व मुल्क की ,शांति के लिए भी दुआ मांगते हैं। शब - ए- बरात इबादत की रात है। अल्लाह के बंदे जितनी ज्यादा इबादत करेंगे उन्हें उतनी ही ज्यादा सवाब ( पुण्य )मिलता है ।शुक्रवार को इबादत वाला पर्व शब -ए - बरात मनाई जाएगी। शब-ए - बरात को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है।