गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
आगामी गर्मी के मौसम में जलापूर्ति को सुचारू रूप से संचालित रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम के पूर्व ही सभी प्रखंडो में जल आपूर्ति से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखे ताकि कोई भी टोला में पेय जल की समस्या न हो
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी टोलों में चापाकल सर्वेक्षण हेतु एडवांस फॉर्मेट में प्राप्त टोलो में चापाकलों की वस्तु स्थिति की संख्या के आधार पर खराब चापाकल को अप्रैल माह के पूर्व ही मरम्मत कराते हुए चालू करावे। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ही 35 चापाकल मरम्मति दल द्वारा सभी प्रखंडों/टोलो में खराब चापाकलो की मरम्मति का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वैसे टोले जो सर्वेक्षण कार्य में छूटे हुए हैं उसे 2 दिनों के अंदर सर्वेक्षण कराते हुए प्रतिवेदित करें। उन्होंने मरमत्ती दल की संख्या को बढ़ाते हुए अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक सभी प्रखंडों में खराब चापाकलो को चालू करवाएं।
उन्होंने प्रतिदिन अचीवमेंट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिए ताकि कितना चापाकल हर दिन मरम्मत किया जा रहा है उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि यदि कहीं स्टार्टर, लीकेज, पाइप खराब इत्यादि छोटे-छोटे समस्याएं सामने मिलती हैं, तो उसे त्वरित निष्पादन करते हुए उक्त वार्डों/ टोलो में पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें नल जल योजना की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने वैसे वार्ड जहां अब तक पानी नहीं पहुंचाया गया है वहां अति शीघ्र बोरिंग करवाने का निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, एसडीओ पीएचइडी, कनिये अभियंता पीएचइडी, असिस्टेंट इंजीनियर पीएचइडी इत्यादि अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार घूमने का निर्देश दिए जिला पदाधिकारी ने कहां की नल जल योजना के तहत ड्राई एरिया वार्ड वाले क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु कम से कम स्टैंड पोस्ट लगाकर पेयजल आपूर्ति सुचारू कराएं। ताकि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ना हो प्रत्येक बुधवार के दिन सभी प्रखंड कार्यालयों में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों के समस्याओं को यथासंभव निराकरण करें।
उन्होंने कहा कि स्थानीय आपदा, अगलगी, कुआं में डूबने इत्यादि आपदाओं में संबंधित मुआवजा 24 घंटे के अंदर दिया करें। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में चापाकल की वर्तमान स्थिति के संबंध में 7 दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ताकि खराब चापाकलो की मरम्मति अतिशीघ्र कराया जा सके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।