गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
बोधगया। भारत में रहकर गरीब व असहाय बच्चों तथा महिलाओं के हित के लिए कार्य करने वाली फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी द्वारा संचालित मम्मी जी चैरिटेबुल एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा बुधवार को बोधगया के बगहा स्थित मम्मी जी फ्री बोर्डिंग स्कूल के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मम्मी जी ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार को शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का आग्रह लोगों से किया। कार्यक्रम के दौरान थाईलैंड व जापान से आए विदेशी मेहमानों ने भी विद्यालय के बच्चों व अतिथियों के साथ अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य की प्रस्तुति से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा चैरिटी के लिए आयोजित लॉटरी प्रोग्राम का लक्की ड्रा भी निकाला गया, जिसमें आकर्षक इनाम पाकर उपस्थित लोग काफी प्रसन्न दिखें। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मुन्ना पासवान होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए होली का शुभकामना दिए एवं कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। इस दौरान जेकेवाई इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक प्रियंका यादव, संस्था की लेखापाल रानी कुमारी सिंह सहित अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रौशन राज ने किया।