फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
अगर इंसान के पास सच्ची लगन अथक परिश्रम व आत्म बल हो तो कुछ बेहतर कर गुजरने की जज्बा हो तो मुफलिसी व कमजोर आर्थिक स्थिति रास्ते की रुकावट कदापि नहीं बन सकती। और इस सच को साबित करने में फलका प्रखंड क्षेत्र के बेटियां और बेटे (छात्र छात्रा) इंटर परीक्षा में अपनी लगन के बदौलत सफलता का परचम लहराया। साथ ही अपने अभिभावक के साथ-साथ अपने क्षेत्र व गुरु जी का नाम रोशन किया
इसी कड़ी में फलका बाजार निवासी विमल कुमार गुप्ता की पुत्री राजनंदनी 435 अंक, अजीत कुमार 331 अंक, फलका बाजार के प्रमोद प्रसाद गुप्ता के पुत्र नीतीश कुमार 402 अंक, मोहम्मद इफ्तेखार पिता मोहम्मद तमीज फलका 402 अंक, शिक्षक राकेश कुमार साह की पुत्री स्मृति राज बभनी 339 अंक, सैलून की दुकान चलाने वाले छंगूरी ठाकुर का पुत्र राजा कुमार ठाकुर 320 अंक, फालका बाजार के मजहरूल हक की पुत्री बूसरा परवीन 358, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ए के
आजाद की पुत्री साजिया परवीन 407 अंक, फलका बाजार निवासी मोहम्मद इबरार की पुत्री साजिया परवीन 391 अंक, गोपाल पट्टी ग्राम के संजय कुमार सिंह की पुत्री प्रिया भारती 386 अंक महेशपुर ग्राम निवासी मोहम्मद अशफाक आलम के पुत्र मोहम्मद हसरत 363 अंक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद हकीम की पुत्री मुस्कान खातून 311 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान लाया है।