गुलाबबाग में व्यवसायियों का होली-मिलन बना यादगार, खूब थिरके लोग



पूर्णिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

पूर्णिया: खुदरा सखाद बीज कीटनाशक संघ एवं स्थानीय व्यवसायियों के सानिध्य से आयोजित होली मिलन समारोह काफी यादगार बन गया. रंग अबीर और गुलाल के बीच वहां शिरकत कर रहे लोग ढोलक की थाप पर खूब थिरके.


गाना बजाना के साथ पुआ और जिलेबी बनाने वाले के हाथ भी थिरक रहे थे. संघ के कुछ वरीय सदस्य हर आने-जाने वाले पर नजर रख रहे थे. आगंतुकों का स्वागत सिर्फ गुलाल से ही नहीं बल्कि- कुछ मीठा हो जाए कह कर किया जा रहा था. कार्यक्रम में गुलाबबाग वासियों और आसपास के लोगों ने काफी मस्ती की.


कार्यक्रम के प्रमुख किरदार खाद बीज कीटनाशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा. भारत भगत और बम बम चौधरी की भूमिका काफी सराहनीय रही. मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया था. साथ ही गुलाब बाग के हर गरीब अमीर लोगों को आमंत्रित किया गया था.


हर वर्ग के लोग थे. गुलाब बाग मंडी में काम करने वाले वैसे कामगार को खासकर बुलाया गया था जो किसी कारणवश होल अपने घर नहीं जा सके थे. कार्यक्रम काफी शालीनता से संपन्न हुआ. संघ के प्रधानमहासचिव भरत भगत ने बताया की गुलाबबाग के भगत मार्केट मे हर वर्ष व्यापारियों के सहयोग से होली मिलन समारोह मनाया जाता है. यह परंपरा लगातार बनी रहेगी. कार्यक्रम में पत्ता-थाली विक्रेता सुरज मंडल, बमबम चौधरी, आनंद मोदी, अरविंद जायसवाल, त्रिलोक सिह, रूपेश जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रिंकू खेतान, पंकज चौधरी, रविशंकर दर्वे की महती भूमिका रही.

Post a Comment

Previous Post Next Post