अररिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
अररिया: श्री प्रशांत कुमार सी एच जिलाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में नगर निकायों अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा जीविका द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी तथा डीपीएम एवं बीपीएम जीविका द्वारा भाग लिया गया। नगरीय क्षेत्रों में सात निश्चय योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण, नल जल, नली गली, जल जीवन हरियाली तथा आवास योजना के कार्यों एवं उपलब्धियों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया कि जल जीवन हरियाली के तहत कुल आठ कुआं एवं दस सार्वजनिक चापाकल तथा तीन जगहों पर रेन हार्वेस्टिंग और सोख्ता निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है 6 सार्वजनिक शौचालय नल जल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वार्ड वार हाउस कनेक्शन किया गया है।
इसी प्रकार फारबिसगंज की समीक्षा के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 25 वार्डों में से 19 वार्डों में नल जल एवं नाली कली का कार्य पूर्ण हो गया है। जोगबनी द्वारा बताया गया कि 19 वार्डों में कार्य पुणे हो गया है ।जिसमें वार्ड नंबर 5 का मामला न्यायालय में लंबित और तीन विवाद के कारण लंबित है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी फारबिसगंज एवं जोगबनी का कार्य संतोषजनक नहीं रहने के कारण निर्देश दिया गया कि जो भी योजना लंबित है उसे नियमानुसार निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।जीविका के कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जीविका के खाता खुलवाने की उपलब्धि रानीगंज फारबिसगंज नरपतगंज भरगामा की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है। संबंधित बीपीएम को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि उपलब्धि संतोषजनक अगली बैठक में नहीं पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की हिदायत दी गई। इसी प्रकार मुर्गी पालन, बत्तख पालन, मत्स्य पालन, मखाना उत्पादन और दीदी की नर्सरी, ग्रामीण बाजार, दीदी की रसोई आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। प्रगति संतोषजनक रहा साथ ही साथ लंबित कार्यों को संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर डीपीएम को कार्य कराने का निर्देश दिया गया। जीविका के संबंधित बैंकों में लंबित खातों को लेकर एलडीएम को दूरभाष से जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जीविका के लंबित खातों एवं आवेदन को संबंधित बैंकों से समन्वय बनाकर ससमय खुलवाना सुनिश्चित करें।
फारबिसगंज में दीदी की रसोई संचालन हेतु स्थल चिन्हित करने का निर्देश डीडीसी को दिया गया है। डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास में एक कैंटीन खोलने का लक्ष्य प्राप्त है। जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वहां समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। डीपीएम जीविका को बिजनेस प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास एवं इंदिरा आवास योजना के तहत जीविका दीदी लाभुकों द्वारा मकान पूर्ण नहीं कराया गया है उसकी सूची समर्पित करने तथा जीविका दीदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी संचालन हेतु डीपीएम जीविका को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर और प्रखंड स्तर पर जीविका द्वारा कैंटीन खोला जाएगा। इसके लिए डीपीएम को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।