दिन दहाड़े मवेशी ब्यवसायी से 16 लाख की लूट

कटिहार से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 मूसापुर चौक के नजदीक मवेशी व्यापारी से दिनदहाड़े दो बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने 16 लाख तीस हजार रुपये लूट लिया ।घटना के बारे में बताया जाता है कि मवेशी व्यापारी सत्यम सिंह जोकि मधेपुरा का रहने वाला है उनके कर्मी के द्वारा कार से 16 लाख तीस हजार रुपए लेकर खेरिया मवेशी बाजार मवेशी खरीदारी करने जा रहे थे मूसापुर चौक के नजदीक ब्रेकर होने के कारण गाड़ी की गति कम होने के बाद ल पीछे से आ रहे हैं


अपराधियों ने गाड़ी रोक पहले दो राउंड गोली चलाया उसके बाद बैग में रखे ₹16 लाख तीस हजार रुपये लेकर भागने के क्रम में भी एक राउंड गोली चलाया और रुपए लेकर घटनास्थल से फरार हो गया घटना करीब 9:20 मिनट का बताया जा रहा है वहीं घटना के बाद ग्रामीणों का घटनास्थल पर भीड़ लग गया घटना की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दी गई पुलिस अनुसंधान में जुट गई

वही कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार भी घटनास्थल पहुंचकर लूटपाट के पीड़ित से पूछताछ कर रहा है वहीं एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर घटनाएं घटी है जिसका पुलिस ने अनुसंधान बहुत जल्द किया है और इस घटना का भी पुलिस अनुसंधान जल्द कर लेगा और अपराधी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post