फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: पोठिया ओपी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मारपीट करने एवं हथियार दिखाकर जान से मार देने की धमकी देने को लेकर पोठिया ओपी में मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी वाले आवेदन में छोहार गांव निवासी प्रमोद यादव ने जिक्र किया है कि पिछले दिनों गांव के ही मैंही लाल यादव, चंदन यादव, सुमन देवी व अन्य 5 व्यक्ति जब मैं अपने खेत पर घूमने गया तो उस जमीन पर सभी व्यक्ति लाठी डंडा व पिस्तौल के साथ मौजूद था। और मैंने देखा कि मेरे जमीन पर पिलर गाढ़ रहा था
मैंने उन सभी व्यक्ति को कहा कि आप मेरे जमीन पर की पीलर क्यों गाढ़ रहे हो तो उसने कहा कि पिलर गाढ़ कर घर बनाएंगे। मैंने उसे कहा कि आप जमीन अमीन द्वारा नापी करके आप अपने जमीन पर घर बनाइए। इसी बात को लेकर सभी व्यक्ति ने मिलकर मेरे जमीन पर आकर गाली-गलौज तथा लाठी-डंडों से मारपीट करने लगा। जिससे की मारपीट होने पर मुझे धकेल दिया, जिससे कि मैं उसी जगह पर गिर गया। और मुझे हाथ पांव पर चोट आया और छिना छप्टी के क्रम में मेरे जेब में रखा हुआ ₹2000 था वह भी मेंहीलाल यादव ने छीन लिया एवं मेरी पत्नी सुनीता देवी को लात मुक्का से मारपीट करते हुए घसीट कर कान में लगा हुआ बाली था वह
भी मेंहीं लाल यादव ने छीन लिया। सभी व्यक्ति ने मिलकर मेरे खेत पर आकर सरसों का फसल उखाड़ कर फेंक कर एक साथ जमा करके अपने साथ ले गए। और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पोठिया ओपी अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं।