फलका से आरफीन बाहर की रिपोर्ट
कटिहार: फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकाम एवं रहटा गांव में विद्युत चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फलका के कनीय अभियंता शाहिद इकबाल ने फलका थाना में आवेदन देकर दो लोगों पर मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी वाले आवेदन में कनीय अभियंता शाहिद इकबाल ने जिक्र किया है कि उर्जा चोरी करने के विरोध में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें छापेमारी दल पीरमोकाम के निकट दुर्गा मंदिर के समीप जितेंद्र महलदार के यहां निरीक्षण उपरांत पाया गया कि उक्त परिशर का विद्युत संबंध 23 दिसंबर 2022 को विद्युत विपत्र बकाया राशि ₹10047 का भुगतान नहीं होने पर विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था
परंतु जितेंद्र महलदार द्वारा विद्युत संबंध विच्छेदित परिसर पर बिना विद्युत विपत्र बकाया राशि जमा किए एवं विद्युत संबंध पूर्ण संयोजन शुल्क जमा किए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाए गए। उनके इस कृत से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को ₹404 की क्षति हुई है। आवेदन में उन्होंने आगे जिक्र किया है कि रहटा वार्ड नंबर चार के समीप धर्मेंद्र कुमार महतो के घर पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत पाया गया कि उक्त परिसर का विद्युत संबंध 8 फरवरी 2022 को विद्युत विपत्र बकाया राशि 19707 रुपए का भुगतान नहीं होने पर विद्युत विच्छेदित कर दिया गया था
परंतु धर्मेंद्र कुमार महतो द्वारा विद्युत विपत्र बकाया राशि जमा किए बिना ही विद्युत लाइन जोड़ कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी कर उपयोग करते पाए गए। उनके इस कृत से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 1971 रुपए की क्षति हुई है। मामले में फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान कनीय अभियंता शाहिद इकबाल के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं।