पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट
बनमनखी:-महराजगंज-2 पंचायत के वार्ड 10 के वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों लोगों ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन स्थानीय अधिकारी सहित जिला पदाधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगाया है.दिए गए अवेदन में कहा गया कि पंचायत के मुखिया खुद अपने पुत्र को वार्ड नंबर 10 में वार्ड सचिव के पद पर चयन करने के लिए बैठक पंजी में ग्रामीण व वार्ड सदस्य पर न केवल दबाब बना रहे हैं
बल्कि वार्ड सदस्य को पांच वर्ष तक काम नही देने का धमकी भी दे रहे हैं.वार्ड सदस्य सहित स्थानीय ग्रामीण ने अधिकारियों से गुहार लगाया है कि वार्ड दस में सचिव का चुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जाय.आवेदन में वार्ड सुजीत कुमार भारती,पंच सुनील कुमार ऋषि,सनोज कुमार यादव,राकेश कुमार,मिथलेश कुमार ऋषि,पवन ऋषि,जनार्दन ऋषि सहित करीब 8 दर्जन लोगों का हस्ताक्षर सामिल है.इस बाबत बीपीआरओ बनमनखी ने बताया कि शिकायत मिला है मामले की जांच कर निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा.