Top News

डॉग स्कॉट एवं ड्रोन कैमरा के सहयोग शराब ठिकानों पर छापेमारी 4 गिरफ्तार

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सपनी, मझुआ व  अन्देली संथाली टोला में गुरुवार की सुबह मध निषेध व उत्पाद विभाग तथा मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शराब बनाने वालों के यहां छापामारी की गई । मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रुप से डॉग स्कॉट एवं ड्रोन कैमरा के सहयोग से छापामारी की गई। छापामारी में लगभग 200 लीटर अर्ध निर्मित और 20 लीटर निर्मित देशी शराब बरामद किया गया है। तथा इसमें संलिप्त चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।


वहीं पुलिस को देखते ही सभी घर छोड़ के फरार हो गए। इस छापामारी से मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।   इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह सपनी, अन्देली तथा मझुआ गांव में शराब निर्माण करने वाले ठिकानों पर उत्पाद विभाग व मुफस्सिल पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई। जिसमें देसी शराब निर्माण करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा 4 गैलन में 20 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में सपनी अन्देली संथाली टोला से अनिता मरांडी, फूलमणि मुर्मू, बिनो सहनी तथा मझुआ से उपेंद्र चौहान को शराब निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया है। चारों को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जेल भेजा जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी रहने के बावजूद भी लोग चोरी चुपके देसी शराब का निर्माण करते हैं। उत्पाद विभाग व मुफस्सिल पुलिस की लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगी तथा जो भी इस धंधे में संलिप्त पाया जाएगा उसे किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इस छापामारी अभियान में उत्पाद विभाग के अलावे मुफस्सिल थाना के परीक्षमान पुलिस अवर निरीक्षक स्नेहिल, परिक्षयमान पुलिस अवर निरीक्षक आर्य पृथ्वी नायडू, सअनि राजकुमार रजक सहित दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post