अररिया सिटी हलचल डेस्क
श्री प्रशांत कुमार सीएच जिलाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में ताड़ी के उत्पादन और बिक्री में पारस्परिक रुप से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड परियोजना द्वारा चिन्हित पारस्परिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों की समिति द्वारा अंतिम सूची तैयार करना तथा तैयार सूची को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह मिशन निदेशक को भेजने एवं प्राप्त सूची को जीविका समूह एवं सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ने और सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ने,ताड़ी के उत्पादन और बिक्री में पारस्परिक रूप से जुड़े लोगों को नीरा योजना से जोड़ने तथा उत्पाद एवं निबंधन विभाग से लाभुकों को अनुज्ञप्ति दिलाने के संबंध में गहन समीक्षा की गई।
डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि उक्त के लिए प्रखंड वार योग्य परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है। जोकीहाट में 24 ,अररिया सदर में 136, प्रखंड सीकटी में 8 ,भरगामा में 5, कुर्साकाटा में 32 ,नरपतगंज में 7, फारबिसगंज में 141, रानीगंज में 74, पलासी में 13 नगर परिषद अररिया में 24, नगर परिषद फारबिसगंज में 12, नगर पंचायत जोगबनी में 6, इस प्रकार कुल 482 योग्य परिवारों का सर्वेक्षण कर सूची तैयार किया गया है
।जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम जीविका को अग्रेतर करवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रमेश कुमार मंडल ,डीपीएम जीविका एवं उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।




Post a Comment