पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी कठवा पूरब टोला के सुनील मेहता को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उनपर 22147 रुपये का फाइन करते हुए मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही आगाटोला के शेख आलम को मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया इनपर 12868 रुपये, तथा मोहम्मद आयूब शाह का लाइन बकाये होने के कारण पूर्ब में काट दिया गया
था परंतु इनको बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया इनपर 16486 का फाइन किया गया है। पुनः पंचायत डिमिया छतरजान के बिलरिया गांव में नवीन जायसवाल को मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया उनपर कुल 7759 रुपये का फाइन करते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनिया अभियंता मनोज कुमार ने
बताया कि बिजली चोरी मामले में चार लोगों पर केस किया गया है तथा उन लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। वहीं उपभोकताओ से अपील करते हुए कहा कि अपने बिजली बिल का भुगतान समसमय करे अन्यथा बिजली कभी भी कट सकती है। अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन या सुविधा एप से भी कर सकते है।