राजकीय दीना भदरी मोहोत्सव को लेकर 20 लाख आवंटित हुई बैठक

पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट

बनमनखी:-कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन पूर्णिया के तत्वावधान में इस बार भी सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी के क्रीड़ा मैदान पर बाबा दीनाभद्री राजकीय महोत्सव का आयोजन होना तय हुआ है.इसके लिए सरकार ने राशि भी आवंटित कर दिया है.बाबा दीनाभद्री महोत्सव की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी गई है


इस हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार की अध्यक्षता में बाबा दिनाभदरी कार्यक्रम के संचालन हेतु एक आवश्यक बैठक मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में किया गया.जिसमें दिनांक 26 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय बाबा दिना भदरी मेला के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया.अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने बताया कि दिना भदरी महोत्सव को लेकर पांच मंडली को आमंत्रित किया जा रहा है. विधिवत बाबा दीनाभद्री का पूजा अर्चना किया जाएगा सभी मंडली के रहने खाने की व्यवस्था पर भी बैठक में चर्चा की गई


बैठक में मौजूद विधायक प्रतिनिधि अमितेश सिंह ने जानकारी साझा करते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि पूर्व कला संस्कृति एवं युवा मंत्री रहते हुए कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बनमनखी में अनेक कार्यक्रम की शुरुआत करवाया था, जिसमें मुख्य रुप से नरसिंह अवतार स्थल पर होली का महोत्सव, सुमरित उच्च विद्यालय के मैदान पर बाबा दीनाभद्री महोत्सव एवं श्रावण मास में बाबा धनेश्वर मंदिर में 1 माह तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव का आगाज किया था. कोरोना काल के समय में यह कार्यक्रम राजकीय महोत्सव के रूप में नहीं हो सका था लेकिन अब एक बार फिर से बनमनखी में सांस्कृतिक दृष्टिकोण से होने वाले महोत्सव को लेकर आम जनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post