पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़
पुलिस अधीक्षक पूर्णिया द्वारा मोबाइल चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र सरोज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। जिसमे एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने चोरी, छिनतई के करीब 50 मोबाइल के साथ 8 चोर को गिरफ्तार किया है
इस अभियान में टेक्नीकल सेल ने पहले झपटमार कर छीनी गई मोबाइल को ढूंढना शुरू किया गया। इसी कड़ी में के.हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में छापेमारी की गई। यहाँ से मो.अजहर, मो.रिजवान और मो.बादशाह को गिरफ्तार किया गया। इसके निशानदेही पर अन्य 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया। ये सभी लोग रंगभूमि मैदान, स्टेडियम रोड, जनता चौक, ओली टोला रोड में झपटमार की घटना को अंजाम देते थे
पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से चोरी के मोबाइल के खरीद बिक्री की सूचना आ रही थी, जिसके बाद एक टीम बनाकर सभी की गिरफ्तारी हुई। इस लोगों के पास से करीब 50 मोबाइल बरामद किया गया, जिसके बाद मूल मोबाइल धारक को इसे वापस कर दिया गया
मालूम हो कि के.हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में अवैध रूप से कई लोग रहते है, जो मोबाइल, चैन झपटमार का कार्य करते हैं। गांजा, स्मेक तक यहाँ खरीद बिक्री होता है। इन सारी बातों से प्रशासन भी अवगत है, फिर भी इन अवैध रूप से बसे लोगो को खाली नहीं करवा पा रही है। अगर इनलोगो को खाली करा लेती है तो 50 फीसदी क्राइम शहर में कम हो जाएगी।