पूर्णिया।जितेन्द्र कुमार
श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खुट्टी हसैली स्थित वार्ड नंबर 8 प्राथमिक विद्यालय कदगामा में कोरोना के समय मे छात्रों को नियमित रूप से राशन का वितरण नहीं होने तथा राशन को गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक मिराज अहमद गोशी पर कोरोना के समय में नियमित रुप से छात्रों को राशन नही देने तथा राशन का गमन करने और वर्तमान समय में माध्यान भोजन नही बनने का आरोप लगाया है।
इस मामलों को लेकर वार्ड सदस्य इम्तियाज आलम व विद्यालय अध्यक्ष ने रसोईया से विद्यालय जाकर बातचीत किया तो बातचीत के दौरान रसोईया ने जलावन नहीं रहने और गैस खत्म होने की बात कही।
इतना सुनते ही प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की देकर वार्ड सदस्य को विद्यालय से बाहर निकाल दिया।
इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मध्यान भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक थाना अध्यक्ष श्री नगर व केनगर को आवेदन देकर जांच पड़ताल की गुहार लगाई है।