Top News

देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार।



मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट।

मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य मार्ग एसएच 91 रोड में रविवार की शाम हमारा पेट्रोल पंप के समीप पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक को देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस बल के साथ वाहन जांच कर रहे एएसआई गंगाधर यादव ने शक के आधार पर अपाचे बाइक पर सवार तीनो युवको की तलाशी करायी।


जिसमें एक युवक के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिस पर बाइक समेत तीनो युवको को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस पदाधिकारी गंगाधर यादव के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।  इस दौरान पुलिस को देख एक बाइक पर सवार तीन युवक भागने का प्रयास किया।

जिन्हें पुलिस बल के द्वारा तत्परता से गिरफ्तार किया गया है। उक्त युवक के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक चेनपुरा वार्ड 7 थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया निवासी राकेश कुमार रोशन उर्फ राजा, रमणी वार्ड 11 के पप्पू कुमार और नीतीश कुमार है। कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post