Top News

अवैध हथियार लहराने पर तीन लोगों को हुआ जेल

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट 

कटिहार:फलका थाना क्षेत्र के रंगाकोल गांव में बहन के ससुराल में घुसकर मारपीट करने व अवैध हथियार लहराने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपी के पास से देसी 9 जिंदा कारतूस सहित तीनों को गिरफ्तार किया था। मामले में लड़के के पिता निरंजन यादव ने अपने फर्द बयान में थाना अध्यक्ष को बताया कि 17 फरवरी 2021 को मेरे पुत्र की शादी कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया ग्राम निवासी नंदलाल यादव की पुत्री से हुई थी। मगर दोनों पति-पत्नी के बीच सामंजस स्थापित नहीं होने के कारण पंचायती अस्तर पर सरपंच व अन्य प्रतिनिधियों के बीच लड़की पक्ष में पति पत्नी के रिश्ते को समाप्त करने का भी कागज बनाया था


जिसमें लड़की पक्ष को 1लाख 51 हजार लौटाए गए थे। मगर रविवार को लड़की के भाई सोनू कुमार और सहयोगी धर्मवीर कुमार तथा सतबेहरी चांदपुर के नायक कुमार अज्ञात हथियार लेकर घर में घुसकर मारपीट किया। तभी सूचना पर फलका पुलिस पहुंची और तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया। निरंजन यादव ने बताया कि अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचते तो यह लोग गोली मार देते। थानाध्यक्ष ने बताया कि रंगाकोल निवासी निरंजन यादव के सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर प्राथमिक दर्ज करते हुए तीनों आरोपी को जेल भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post