Top News

दवा लूट मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार

वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : जंदाहा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 322 मार्ग में चखुर्दी गांव के पास करीब 1 वर्ष पूर्व दवा लोड सहित एक मालवाहक वाहन लूट मामले के फरार चल रहे एक आरोपी को बड़े ही नाटकीय ढंग से बीते रात्रि गिरफ्तार की है पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लूट मामले के फरार चल रहे आरोपी जंदाहा थाना के गराही निवासी रामवृक्ष ठाकुर उर्फ गोलू ठाकुर को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया मालूम हो कि 22 जनवरी 2020 की देर रात जंदाहा थाना क्षेत्र के एनएच 322 मार्ग में चखुर्दी हनुमान मंदिर के पास एक कार सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा दवा लोड पिकअप भान मालवाहक वाहन को ओवरटेक कर रोक कर चालक को अवैध हथियार का भय दिखाकर गाड़ी से उतारकर दवालोद मालवाहक वाहन को लूट लिया गया था


इस मामले में समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना के चक सलीम निवासी रणधीर कुमार गुप्ता द्वारा एक कार सवार पांच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी बताया गया था कि पटना से दवा लोड कर पटोरी स्थित उनके दुकान आ रही थी उसी दौरान रास्ते में लूट की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया मालूम हो कि पुलिस अनुसंधान के दौरान घटना के कई रोज बाद घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था वही लूट की कुछ दवा भी बरामद की गई थी पुलिस अनुसंधान में इस मामले में रामवृक्ष ठाकुर उर्फ गोलू ठाकुर को भी प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था जो फरार चल रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post