Top News

मधेपुरा ने अररिया को 23 रनों से किया पराजित



मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा : जोरगामा पंचायत सरकार भवन के मैदान पर सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जोरगामा प्रीमियर लीग (जेपीएल) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को जोरगामा के पूर्व मुखिया सोमन ऋषिदेव ने फीता काट कर किया। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। खेल से मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। आयोजनकर्ता रंजन कुमार, बिद्धु कुमार, मो. सोएब, रोहित कुमार, ललटू कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ली है


उद्घाटन मैच मधेपुरा बनाम अररिया के साथ खेला गया। टॉस जीतकर मधेपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाई। जवाब में उतरी अररिया की टीम 10 विकेट खोकर मात्र 171 रन हीं बना पाई। जबकि 23 रनों से मधेपुरा ने मैच जीत लिया। वहीं मधेपुरा टीम के दिलखुश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में स्कोरिंग आशुतोष कुमार तथा जूनियर शोएब ने किया। वहीं कमेंट्री का कार्य करते हुए बिद्धु व शोएब ने मैच का आंखों देखा हाल लोगों को सुनाया। वहीं निर्णायक की भूमिका ने विकास व स्वतंत्र रहे। मौके पर पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार आर्य, उपेंद्र नारायण चौपाल, सुरेंद्र यादव, भारत भूषण सिंह, प्रियवत पासवान, उपमुखिया अमित कुमार पासवान, प्रमोद पोद्दार, संतोष चौरसिया आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post