Top News

बहन के ससुराल में फौजी ने की मारपीट अवैध हथियार लहराया 3 गिरफ्तार

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

फलका(कटिहार): शादी के महज़ दस महीनों में दूल्हा पूर्व से शादी सुदा होने के पर्दा फास होने पर एक पंचायत बैठी, पंचायत में सब कुछ ठीक ठाक ही चल रहा था। लड़की पक्ष के मांग के हिसाब वर पक्ष द्वारा रिश्ता खत्म के एवज में एक लाख 51 हजार रुपये भुगतान भी कर दिया गया। सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष कागज़ भी बना दिया गया। पंचायत खत्म के बाद अचानक लड़की के एक सिरफिरे फौजी भाई कुछ आपराधिक तत्वों को लेकर बहन के सुसराल के घर घुसकर अवैध हथियार लहराते बेहरमी से मारपीट किया। जिससे देख स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने दो कीमती बाइक ,एक देशी पिस्टल व नौ जिंदा कारतूस के साथ फौजी सहित उनके दो दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लड़का के पिता के फर्डब्यान पर कांड दर्ज किया है


यह घटना रविवार को जिले के फलका थाना क्षेत्र के एसएच-77 के किनारे बसे रंगाकोल गाँव में घटी है। मामले में लड़का के पिता निरंजन कुमार यादव ने दर्ज कांड में बताया है कि 17 फरवरी 2021 को कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया गाँव निवासी नंदलाल यादव के पुत्री उजाला कुमारी से उनके पुत्र की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी में अनबन होते रहता था। जिसको लेकर एक जनवरी को दोनों पक्षों के साथ उनके घर पर सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि एवं गांव के गणमान्य लोगों के बीच पंचायत हुआ। जिसमें लड़की पक्ष ने रिश्ता खत्म करने का सबंधी कागज़ बनाया गया और एवज़ में पंचायत के समक्ष एक लाख इक्यावन हजार रुपये भुगतान भी कर दिया । रुपये भुगतान के बाद रविवार की सुबह की सुबह करीब 11 बजे लड़की के फौजी भाई सोनू कुमार अपने सहयोगी धर्मवीर कुमार खेरिया निवासी एवं नायक कुमार सतबेहरी चांदपुर व अन्य अज्ञात हथियार लहराते घर घुसकर बेरहमी से उनको और उनके दामाद सहित अन्य को बेरहमी से खदेड़ खदेड़ कर मारपीट किया। उनका कहना था कि बीच बचाव करने स्थानीय ग्रामीण व पुलिस नहीं पहुंचती तो आरोपी पक्ष आज कई लोगों को गोली मारकर हत्या कर देते। पत्यक्षदर्शी के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी पुलिस वाहन के फटे सीट में पिस्टल छिपा दिया था


जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण व पीड़ित परिजन हथियार तलाशी के मांग को लेकर पुलिस वाहन को घेर लिया। मौके पर पहुंचे फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने खुद से गिरफ्तार आरोपी की बारी बारी से तलाशी किये। तलाशी में फटे सीट से अवैध लौडेड देशी पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस बरामद किया। हथियार लहराते पिस्टल और मारपीट करने सबंधी कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वहीं लड़की पक्षों का आरोप था कि लड़का पक्ष झांसे में लेकर अपने पुत्र का शादी कर दिया। जबकि उक्त लड़का पहले से शादी सुदा था। मामले में फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि रंगाकोल निवासी निरंजन यादव के फर्द बयान पर कांड दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post