अररिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
अररिया: श्री प्रशांत कुमार सीएच, भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, अररिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में मध निषेध एवं उत्पाद विभाग, गृह विभाग से संबंधित वादों का निष्पादन की स्थिति, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-2, धान अधिप्राप्ति की स्थिति, कृषि इनपुट अनुदान एवं वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के आलोक में की गई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई
समीक्षा के दौरान बताया गया कि मद्य निषेध से संबंधित 01.04.2016 से 03.01.2022 तक उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 7598 मामले दर्ज किए गए हैं। सभी मामलों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा डीएसपी हेडक्वार्टर एवं उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि शराब से संबंधित मामलों में जप्त किए गए वाहनों को राजसात एवं जप्त शराब की विनष्टिकरण की कार्यवाही नियमानुसार ससमय सुनिश्चित करें। लंबित वादों की पूर्ण विवरण निर्धारित समय पर समर्पित करने की हिदायत दी गई। गृह विभाग से संबंधित समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नियमित रूप से थाना/अनुमंडल/ जिला स्तर पर भूमि विवाद के मामलों को सुलझाया जा है। श्रीमती अनुराधा चंद्रा डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना से चयनित परिवारों की संख्या 3211 है। 3211योग्य व्यक्तियों को जीविकोपार्जन अंतराल राशि नियमानुसार एक एक हजार की सुलभ कराया गया है
जिन्हें कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि इस योजना के लंबित मामलों का निष्पादन बैंक खाता कैंप के माध्यम से निर्धारित समय पर खुलवाना सुनिश्चित करें। इस योजना से कोई भी योग्य लाभुक वंचित ना रहे इसका पूरा पूरा अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो योजना पूर्ण हो गई है उसकी पूर्ण विवरण प्रखंड पंचायत एवं प्राक्कलित राशि के साथ तथा जिस प्रखंड अंतर्गत पंचायतों एवं वार्डों में योजना ली जानी है उसकी पूर्ण विवरण निर्धारित समय पर समर्पित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देशित किया गया कि नल जल योजना में जहां पर भी त्रुटि है वहां कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शेष 14 वार्डों में निर्धारित समय पर योजना को हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया
इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये। समीक्षा के दौरान बताया गया लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-2 के तहत व्यक्तिगत शौचालय से आच्छादित परिवारों की कुल संख्या 407125 है। कोविड-19 संक्रमण के दौरान मृत्यु हुई व्यक्तियों के आश्रितों को राशि का भुगतान निर्धारित समय पर हर हालत में करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी आपदा को दिया गया है। प्रोग्रामर आपदा द्वारा इस संबंध में बताया गया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से कुल 38 मृतकों के आश्रितों को भुगतान किया गया है तथा एक मृतक के संबंध में विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गई। जिला स्वास्थ समिति अररिया द्वारा प्राप्त कराए गए कुल 100 में से 58 मृतकों को भुगतान कर दिया गया है । एक मृतक के आश्रित को भागलपुर जिला द्वारा भुगतान किया गया है। शेष 41 में से 3 मृतक का पता अज्ञात होने के कारण एवं 15 मृतकों का कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं रहने के कारण भुगतान संभव नहीं हो पाया। शेष 23 मृतकों के आश्रितों को भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोविड से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को यथाशीघ्र भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कृषि इनपुट अनुदान के संबंध में बताया गया कि यास तूफान से प्रभावित 35379 लाभुक किसानों के बीच 497 लाख रुपए वितरित किया गया है। खरीफ बाढ़ 2021-22 के तहत 5326 लाभुकों के बीच 107 लाख रुपए वितरित किया गया है। शेष किसानों को भुगतान की कार्यवाही जारी है। इस संबंध में कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं। कितने स्वीकृत किए गए हैं। कितने को भुगतान किया गया है। तथा कितने आवेदन लंबित हैं के साथ पूर्ण विवरणीं ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, गोपनीय प्रभारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डीएसपी हेड क्वार्टर, जिला कृषि पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Post a Comment