फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : सोमवार को 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों व किशोरियों को टीकाकरण देने हेतु प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय और हरि बासमती उच्च विद्यालय पोठिया में टीकाकरण अभियान के तहत शिविर लगाकर आयोजन किया गया था। दोनों ही जगह निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन के टीम पहुंच चुके थे। शिविर में 15 से 18 वर्ष के किशोरों व किशोरियों को टीका दिया गया। किशोरों में टीका लेने के बाद काफी उत्साह व संतोष की भावना था
किशोरों का कहना था कि तीसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए टीकाकरण नितांत आवश्यक है। किशोरों का यह भी कहना था कि कोरोना के लिए एक मजबूत कवच है। मामले में चिकित्सा प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत दोनों जगह शिविर लगाया गया था। इसमें किशोरों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। और खुशी होकर टीका लिया।
Post a Comment