14 नए मुखिया बने 6 पुराने मुखिया पर लोगो ने जताया विश्वास

भरगामा से संजीव कुमार की रिपोर्ट

अररिया : भरगामा प्रखंड के सभी 20 पंचायत में मुखिया पद का मतगणना परिणाम जारी हो चुका है । जारी मुखिया पद के परिणाम में 6 पंचायत में पुराने चेहरे पर विशास दर्ज किया।शेष 14 पंचायत में नया चेहरा ने परचम लहराया । तीन जिला परिषद क्षेत्र में नए प्रत्याशी नेजीत दर्ज किया। भरगामा प्रखंड में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव में 29 सितंबर को मतदान हुआ था। जिसके लिए शुक्रवार को करे सुरक्षा व्यवस्था के बीच अररिया बाजार समिति परिसर में मतगणना आरंभ हुआ। मुखिया जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य ग्राम कचहरी सरपंच एवं वार्ड पंच पद के लिए अलग-अलग हाल में मतगणना के लिए टेबूल लगाया गया 


मुखिया पद के लिए 15 जिला परिषद पद के लिए 16 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 19 सरपंच पद के लिए 15 , पद के लिए 15 एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 15 टेबल मतगणना हॉल में लगाया गया। जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 7 से किरण देवी,क्षेत्र संख्या 8 से उषा देवी एवं क्षेत्र संख्या 9से नीलम देवी ने जीत दर्ज किया । जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 के प्रत्याशी किरण देवी ने पहली बार जीत दर्ज किया है ।इसके अलावा शेष दो अभ्यर्थी ने दूसरी बार जिप सदस्य पद पर जीत दर्ज किया है 

मतगणना को लेकर अररिया बाजार समिति परिसर एवं बाजार समिति परिसर के बाहर काफी भीड़ जमा थी । बाहर जमा भीड़ बीच-बीच में अपने प्रत्याशी के समर्थक जीत दर्ज की सूचना प्राप्त होते ही जीत का जश्न मनाते फिर रहे थे। परिसर में अभ्यर्थियों की काफी भीड़ जमा थी।रंग अबीर गुलाल लगा समर्थक ने जश्न मनाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post