सहरसा से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
सहरसा : जिले में आज कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से तैयारियां पूरी कर ली गई थी। बीते 29 सितम्बर को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित करते हुए आवश्य दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं । वहीं जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा 30 सितम्बर को जिला स्तर पर इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद एवं अन्य की उपस्थिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जिला एवं प्रखंड स्तर के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य के साथ बैठक आयोजित की गई
महाअभियान की सफलता के लिए 257 टीमें कार्यरत-
जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा आज के महाअभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में जिले में आज के दिन 257 टीमों द्वारा कोविड- 19 वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा| एक दिन में अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाने के इस महाअभियान का सतत् अनुश्रवण एवं मूल्यांकन भी जरूरी है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें से 1 टीम द्वारा प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र से प्राप्त आंकड़ों का पोर्टल पर ससमय संधारण किया जाना सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया गया है। इस दल में कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल डा. रोहित रैना एवं जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी को यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी के प्रतिनिधियों को भी इस महाअभियान के दौरान पर्यवेक्षण कार्य में लगाया गया है
1 लाख टीके लगाने का रखा गया है लक्ष्य-
इस महाअभियान के तहत जिले में 1 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दूसरा डोज लेने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। बांध के भीतर वाले क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य को सुगम करने के उद्देश्य से टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों को सुबह 7 बजे तक सत्र स्थलों पर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, महिषी एवं नवहट्टा प्रखंड शामिल हैं। लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के माध्यम से आशा, आशा फैसिलिटेटर को उपलब्ध वैक्सीन के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर अधिकाधिक संख्या में लाभार्थियों को उत्पेरित कर टीकाकरण के लिए सत्र स्थलों पर लाकर टीका लगवाना सुनिश्चित किये जाने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये हैं।