कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट
कुरसेला (कटिहार)। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रखंड के ग्राम पंचायतों के लिए मुखिया और जिला परिषद सदस्यों के घोषित हुए परिणामों में सभी नए चेहरे सामने आए हैं। शुक्रवार को पांच ग्राम पंचायतों के मुखिया अम्यर्थियों के मतों की गिनती पूरी होने के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें से ज्यादातर नए लोगों को मतदाताओं ने अपने-अपने क्षेत्र का मुखिया चुना है। जिला परिषद सदस्य में भी नए चेहरे को लोगों ने पसंद किया। इस बार के चुनाव में मुखिया और जिला परिषद के पुराने सदस्यों को जनता ने नकार दिया है। प्रखंड की निवर्तमान प्रमुख कुमारी पूजा और उप प्रमुख रूबी देवी फिर दोबारा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित घोषित की गई है। परिवर्तन के दौर में दोनों जनता की पसंद बन कर आए हैं
वहीं पंचायत समिति सदस्य के रूप में घोषित चुनाव परिणामों में ज्यादातर नए चेहरे सामने आए हैं। घोषित परिणाम में उत्तरी मुरादपुर पंचायत से अविनाश सिंह, शाहपुर धर्मी पंचायत से अरूण कुमार यादव, दक्षिणी मुरादपुर पंचायत से ललन राम, पूर्वी मुरादपुर पंचायत से अर्चना कुमारी निषाद तथा जरलाही पंचायत से सुप्रिया जायसवाल ने निवर्तमान मुखिया को हराकर अपना जीत दर्ज किया है। जिला परिषद सदस्य पद पर उमेश कुमार उर्फ उमा यादव ने बाजी मारा। इसी तरह पंचायत समिति सदस्य पद पर उत्तरी मुरादपुर पंचायत से दीपमाला सिंह एवं अवधेश राम, शाहपुर धर्मी पंचायत से रूबी देवी, दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के दो सीटों पर क्रमशः निवर्तमान प्रमुख कुमारी पूजा तथा रंजीत महतो, पूवी मुरादपुर पंचायत से प्रदीप महलदार एवं जरलाही पंचायत से अनिल कुमार मंडल ने जीत हासिल किया।