110 महिलाओ में बीच उज्वला योजना का गैस चूल्हा वितरित



अमौर से सनोज कुमार की रिपोर्ट

पूर्णियां : अमौर प्रखंड क्षेत्र के ग्यानडोभ गांव में श्रवण राज इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के सौजन्य से 110 महिलाओं के बीच गैस टंकी, चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप इत्यादि का वितरण किया गया। मौके पर सेल्स मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उज्जवला योजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसके तहत राशन कार्ड धारियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। वितरण के पहले दिन 110 महिलाओं के बीच गैस का कनेक्शन दिया गया है। उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत रसोई गैस का वितरण किया गया। महिलाओं ने गैस टंकी, चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप , पासबुक मिलने पर हर्ष जताया, इसके साथ ही सभी लाभुकों को सुरक्षा कीट भी दिया जा रहा है


एवं लाभुकों को घर-घर जाकर गैस चूल्हा जलाने की सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी जा रही है, वही एजेंसी के प्रोपराइटर कुमारी श्वेता ने कहा कि अब गैस से खाना बनाने में काफी सहुलियत होगी, जहां पहले धुआं निकलने वाले चूल्हे दू्वारा उपला घास पुआल लकड़ी से खाना पकाया जा रहा था, अब धुओं से राहत मिलेगी, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, इसके तहत राशन कार्ड धारियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए देश भर मे उज्जवला योजना प्रारंभ करते हुए गैस चूल्हे का वितरण किया जा रहा है। इसमें उन सभी निर्धन परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा, जो अभी तक योजना के लाभ से वंचित हैं। मौके पर राजकुमार साह, श्रवण कुमार, टुनटुन कुमार, विकास कुमार, अरुण कुमार, सुदर्शन कुमार, रंजन कुमार, विक्रम कुमार, कैसर आलम, चितरंजन साह अन्य सभी लाभूक एवं ग्रामीण मौजूद थे,

Post a Comment

Previous Post Next Post