भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुआ। आखरी दिन 148 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया । पुर्णिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन के आखरी दिन को कोई विशेष चल पहल नहीं दिखी भवानीपुर प्रखंड में तीसरे चरण में हो रहे चुनाव में अंतिम दिन विभिन्न पदों के 148 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा भवानीपुर प्रखंड पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया कि मुखिया पद के लिए 15 , समिति सदस्य के लिए 7 , सरपंच पद के लिए 8 , वार्ड सदस्य के लिए 78 , एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 40 प्रत्याशी शामिल हैं। हालांकि नामांकन के अंतिम दिन को कोई विशेष चहल पहल नहीं दिखी , भवानीपुर प्रखंड पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने
बताया कि गोंदवारा पतकैली पंचायत से अब तक मात्र एक ही मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया है , नामांकन प्रक्रिया का बुधवार को आखरी दिन था ,मालूम हो कि गोंदवारा पतकैली पंचायत से मुखिया पद से जफर हसन निर्विरोध बिजई घोषित किए गए , नामांकन करा कर निकल रहे प्रत्याशियों के समर्थकों ने रंग गुलाल लगा कर खुशियां जाहिर करते दिखे , वही भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के पश्चिम क्षेत्र संख्या 07 से जिला परिषद से धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय परिसर में जिला परिषद पद के लिए महिला प्रत्याशी गुड़िया कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ,