जिले में एक हफ्ते मनेगा हृदय परामर्श सप्ताह

बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

सीतामढ़ी : सितंबर माह में मनाए जाने वाले हृदय दिवस के अवसर पर जिले में एक हफ्ते का हृदय परामर्श सप्ताह मनाया जाएगा। जिसकी जानकारी जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि सितंबर माह के 29 तारीख को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में 29 सितंबर से 5 सितंबर तक निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सप्ताह मनाया जाएगा। यह सप्ताह जिला स्तरीय अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तरीय अस्पताल तक मनाया जाएगा। जिसमें जांच कराने आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी


परामर्श सप्ताह में मिलेंगी यह सुविधाएं 

डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 29 सितंबर से 5 सितंबर तक हृदय रोग के संभावित मरीजों की जांच की जाएगी। वहीं हृदय रोग की जांच एवं परामर्श दी जाएगी। बाह्य रोगियों के रक्तचाप की माप भी की जाएगी। ब्लड शुगर जांची जाएगी। वहीं प्रत्येक परामर्श लेने आने वालों को लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण होगा कि जांच में लक्षण आधारित दवा, फॉलोअप ट्रीटमेंट व उचित मरीजों को हृदय रोग संस्थानों में रेफरल का भी लाभ मिलेगा। यह प्रत्येक प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी उपलब्ध होगी


 

अनियमित दिनचर्या और जंक फूड से बनाएं दूरी 

डॉ सिन्हा ने कहा कि आज के युग में हृदय रोग का कारण अनियमित दिनचर्या, से ज्यादा आरामतलब होना, शारीरिक श्रम का न करना और, वसा युक्त भोजन का इस्तेमाल ज्यादा करना है। पहले यह रोग एक उम्र के लोगों में ही होती थी, पर अब जंक फूड के कारण भी लोगों में हृदय रोग की संभावना बढ़ गयी है। हृदय रोग के लक्षण में सीने के बायीं तरफ भारीपन या जकड़न सा महसूस होना, बाएं हाथ के बांह में दर्द, पीठ में दर्द होना है। हृदय रोग से जागरूक करने के लिए वृहत स्तर पर बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे। लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उच्च रक्तचाप एवं शुगर के मरीजों को हृदय रोग से विशेष कर सावधान रहने की जरूरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post