राजगीर में ई- श्रम कार्ड महा अभियान का शुभारंभ

नालंदा : राजगीर में ई- श्रम कार्ड महा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नालंदा के श्रम अधीक्षक यदुवंश नारायण पाठक, राजगीर के एसडीएम अनीता सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजगीर अमृता कुमारी उपस्थित रहे।राजगीर स्थित राम हरि पिंड स्थान पर ई- श्रम कार्ड निबंधन महा अभियान के शुभारंभ के मौके पर राजगीर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमृता कुमारी ने ई- श्रम कार्ड के लाभ के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।और उन्होने सभी असंगठित श्रमिकों को अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड Eshram.gov.in portal पर बनवाने की अपील की


उन्होने सभी मजदूरो को इस कार्ड के बारे मे अवगत कराते हुये इससे जुड़ने की अपील की।उन्होने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए सभी असंगठित श्रमिक जिनकी उम्र 16 से 59 वर्ष तक की हो । और आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड बैंक पासबुक अनिवार्य है।आयकर दाता, ईपीएफओ एवं ईएसआईसी के सदस्य ई- श्रम कार्ड के लिये पात्र नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post