पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने नेपाल के डीएम एसपी से की बात

अररिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) -सह-जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दयकान्त द्वारा पंचायत चुनाव 2021 को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बिराटनगर, नेपाल सीडीओ, सुनसरी के एसपी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अररिया जिले के नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में


विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सतर्कता बरतने एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी तथा सीमा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग बढ़ाने की अपील की गई। साथ ही साथ विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक सहयोग करने का आग्रह किया गया। मोरंग जिला प्रशासन द्वारा हर संभव विधि व्यवस्था को लेकर सहयोग प्रदान करने के लिए सहमति दी गई।

Post a Comment

0 Comments