अररिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) -सह-जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदय कान्त द्वारा पंचायत चुनाव 2021 की पूर्व तैयारियों को लेकर भरगामा प्रखंड का निरीक्षण किया गया। भरगामा प्रखंड में निर्वाचन आयोग द्वारा द्वितीय चरण में दिनांक 29 सितंबर 2021 को मतदान की तिथि निर्धारित है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम वज्रगृह तथा मतदान हेतु सभी तैयारियों की पूर्ण जानकारी से निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा से अवगत हुए। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा दो संवेदनशील बूथों प्राथमिक विद्यालय मनुलहपट्टी आदि का निरीक्षण किया गया। संवेदनशील मतदान केंद्रों, पर विधि व्यवस्था की तैयारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुपालन आदि को लेकर अब तक किये गए कार्यो की जानकारी प्राप्त किया गया
उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्देश दिया कि हर हाल में ससमय सभी तैयारियां अनिवार्य रूप से कर लें। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वालो पर त्वरित करवाई करे। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए नगद अथवा वस्तुओं का वितरण नहीं किया जाएगा और किसी भी अन्य प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जाएगा। इस पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करें
विधिव्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि असामाजिक तत्वों, उपद्रवी एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखे। लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखे। मौके पर उपस्थित सभी संबंधित चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंचायत चुनाव हर हालत में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करें। मौके पर अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।