रुपौली से विकास कुमार झा की रिपोर्ट
पूर्णियां : रुपौली प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपूर गिरधर पंचायत अंतर्गत बहदुरा निवासी जगदीश यादव कि निधन लंबी बीमारी के बाद हो गए जगदीश यादव को सिर्फ तीन पुत्रियां ही था। तीनों बेटियाें ने पहुंच पिता के अर्थी को कंधा दें शमशान तक पहुंचाया ।जिससे हर किसी के आंखों में आंसुओं की बौछार हो गई बेटियों ने यह साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं, तीनों बेटियों ने पिता के अंतिम संस्कारों में भी अपने चाचा के साथ मिलकर अपने पिता को मुखाग्नि दी। जगदीश यादव के निधन कि खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है जगदीश यादव बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज पूर्णिया सहित पटना में करवाया गया। लेकिन 28 तारीख की रात में निधन हो गया
,निधन की खबर सुनते ही लक्ष्मीपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया मनीष कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह जगदीश यादव के घर बहदुरा पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। मुखिया मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जगदीश यादव एक सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए लोग थे जो गांव में किसी की भी बेटी की शादी हो श्राद्ध हो उसने वह निस्वार्थ भाव से कार्य करते थे। उनके चले जाने से समाज ने एक सच्चे समाज सेवी को खो दिया। जगदीश यादव के निधन पर निवर्तमान मुखिया मनीष कुमार सिंह नेपाली सिंह, पंचायत समिति प्रत्याशी मिथिलेश कुमार साह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, शिक्षाविद चक्रधर प्रसाद सिंह, अजय कुमार मंडल, सतीश कुमार साह, आदि लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।