30 सितंबर को भारत बंद में भाग लेंगी आंगनबाड़ी सेविका

गया से अशीष कुमार की रिपोर्ट

आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से 24/9/2021 अपने-अपने जिला में डीएम से मिलकर मांग पत्र के  देंगे 27 टीटू के द्वारा जो धरना प्रदर्शन को होगा जिसमें सेविका सहायिका बहने भी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे जिला मंत्री मंजू कुमारी  ने बताया कि गया जिला में सुपरवाइजर को चयन पत्र बरिए पदाधिकारी ने बगैर जांच के दिए  है उनकी   मै निंदा करती हूं और हम लोग इसके लिए हाई कोर्ट जाएंगे 30 को ऑल इंडिया और अखिल भारतीय आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के आवाहन पर पूरा भारत बंद रहेगा।

उसमें हम लोग अपना ओटीपी और पोषण ट्रैकर को बंद कराने के संबध मे  रोड पर उतरेगी जिसमे सभी जिला से नेत्री ने भाग लिया जिसमें अनीता झा संगीता कुमारी शोभा कुमारी मंटू कुमारी मधु कुमारी रेणु कुमारी  कौशल भाई गणेश दा हेमंती कुमारी संजू कुमारी सुनीता रानी आदि ने भाग लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post