स्टेशन रोड झुंड़कीय के निकट बलेरो की ठोकर से 3 साल का बच्चा हुआ गंभीर रूप से जख्मी

 


लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

महनार स्टेशन रोड झुंड़कीया के समीप गुरुवार की तड़के सुबह एक तेज रफ्तार बलेरो की ठोकर से एक तीन वर्षिय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जंहा से बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी मे डूबे चकेयाज गांव के सैकड़ो लोग महनार स्टेशन रोड में सड़क के किनारे प्लास्टिक टांगकर रह रहे है।इसी दौरान गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार बलेरो ने


रामबाबू साह के तीन वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार को ठोकर मार कर बलेरो चालक भाग निकला। घटना के बाद घायल बच्चे को परिजनों ने इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जंहा से बेहतर ईलाज के लिए हजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि बलेरो चालक तेज रफ्तार में था गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया नही तो सड़क के किनारे बैठे कई लोग बलेरो की चपेट में आने से बाल - बाल बच गए और भागकर अपनी जान बचाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post