प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के द्वारा अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

 


मुरलीगंज से मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा :प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मुरलीगंज स्थित सेवा केंद्र द्वारा अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए ब्रह्माकुमारी रूबी बहन ने कहा कि रक्षाबंधन बुराइयों से रक्षा का यादगार पर्व है। स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव आकर हमें मन-वचन-कर्म की पवित्रता का कंगन बांधते हैं, आत्म-स्मृति का तिलक लगाते हैं


प्रतिदिन ज्ञान के मधुर बोल की मिठाई खिलाते हैं और बदले में हमसे पांच विकारों रूपी खोटे सिक्के लेकर हमें 21 जन्मों के लिए सुख-शान्ति-समृद्धि से संपन्नता का वरदान दे देते हैं और हम हर प्रकार से सुरक्षित हो जाते हैं। इसी के यादगार में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। ऐसे तो कोई भी बंधन दु:खदायी होता है, लेकिन जब हम स्वयं को परमात्मा की आज्ञा के बंधन में बांध लेते हैं तो हमारा जीवन सदा के लिए सुखी

और सुरक्षित हो जाता है। इसलिए यह बंधन सुखदायी बंधन है। इस पावन मौके पर रूबी बहन ने सभी को राखी बांधी, तिलक लगाया और सभी का मुख मीठा कराया। इस अवसर पर इंद्रचंद्र बोथरा, राधा भूत, प्रदीप भगत, गिरजा अग्रवाल, इंदिरा चौधरी, रमेश भाई, राकेश भाई सहित दर्जनों भाई-बहन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post